* विशेष शिविर बकाया राशि व नए घरेलु आवेदन के लिए विशेष शिविर जाटोली ,राजाखेड़ा व भामतीपुरा मे होंगे आयोजित*।
धौलपुर।XEN धौलपुर विवेक शर्मा के निर्देशन मे जयपुर डिस्कॉम के धौलपुर खण्ड मे कनिष्ठ अभियंता स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।28 अगस्त को धौलपुर खण्ड के धौलपुर शहर के भामतीपुरा , धौलपुर ग्रामीण के जाटोली बिजलीघर ,राजाखेडा AEn कार्यालय पर शिविर का आयोजन किए जाएंगे। जिनमे मौके पर आवेदन पत्र जमा कर डिमांड नोटिस की राशि जमा कर सर्विस लाइन कनेक्शन शीघ्र जारी किए जाएंगे, वही जिनमे पोल व लाइन खींचने है उसमे 15 दिवस मे कनेक्शन जारी किए जाएंगे।इसके साथ शिविर में पुराने कटे उपभोक्ताओं के बिल भी जमा कराए जाएंगे साथ ही विभागीय नियमानुसार कनेक्शन RC किए जा सकेंगे।XEN विवेक शर्मा ने कहा गैर उपभोक्ता को नया कनेक्शन लेने के लिए कई किमी दूर AEn कार्यालय जाना पड़ता है इसलिए उनको राहत देने के लिए ये निर्णय लिया गया है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा