राजाखेड़ा थाना पुलिस ने प्राण घातक हमला करने के आरोप में रविन्द्र उर्फ राधे उर्फ बेगन आरोपी गिरफ्तार,
राजाखेड़ा पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई ,प्राण घातक हमले में आरोपी को किया गिरफ्तार
राजाखेड़ा / पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर कैलाशचन्द्र विश्नोई एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में तथा सीओ वृत्त मनिया राजेश कुमार शर्मा के निकटतम सुपरवीजन में मन थानाधिकारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा प्राणघातक हमले के आरोप में फरार अभियुक्त रविन्द्र उर्फ राधे उर्फ बेंगन को गिरफ्तार किया गया। थाना अधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि दिनांक 27.04.2024 को एक तहरीर सोनपाल पुत्र बनवारी उम्र करीब 35 वर्ष जाति ठाकुर निवासी भूतेश्वर मोहल्ला वार्ड नं० 20 कस्बा राजाखेडा तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई।27-04-2024 समय करीब 1-15 पीएम बात है पीडता राजाखेडा वाइपास पर स्थित अपनी शराब की दुकान पर बैठा था तभी पीड़िता की दुकान पर विजयपाल उर्फ करुआ पुत्र जगदीश ठाकुर नि० घनापुरा थाना राजाखेडा करीब 10-12 युवकों के साथ मेरी दुकान के अन्दर घुस कर तथा पीडिता को पकडकर मारपीट एवं गाली गलोज करते हुए गल्ले से करीव 15 से बीस हजार के करीव कैश लूट लिया। पीड़िता को दुकान से वाहर खीच कर कट्टे के वट से बुरी तरह पीटा तथा उसके साथ आये हुए अन्य लोगो ने मेरे साथ मारपीट की तथा कट्टे से फायर करते हुए पीड़िता को जान से मारने लगे, तभी वहां मौजूद लोगो ने पीड़िता को बडी मुश्किल वचाया जाते समय हम सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए बोलेरो एवं मोटर साइकलो से भाग गये जिस पर थाना राजाखेड़ा में मुकदमा कायम कर अनुसधान किया गया। प्रकरण में पूर्व मे मुल्जिम विजयपाल उर्फ करूआ , सोनूसिहं ,विष्णु , सूरज ,सोनू ,अजीत उर्फ जीतू को वाद अनुसन्धान प्रकरण हाजा में गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जाकर जेल दाखिल कराया जा चुका है। प्रकरण में वांछित मुल्जिम रविन्द्र उर्फ राधे उर्फ बेंगन अन्य प्रकरण में जेल धौलपुर में निरूद्ध होने पर दिनाकं 30.08.2025 को वांछित मुल्जिम रविन्द्र उर्फ राधे उर्फ बेंगन पुत्र लायकसिहं जाति ठाकुर उम्र 35 साल निवासी बडापुरा थाना मनशुखपुरा हाल मंखाकी ठार थाना राजाखेडा जिला धौलपुर को न्यायालय से प्रोडक्शन वारन्ट पर प्राप्त कर में प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया गया है। जिससे प्रकरण हाजा की घटना के सम्बन्ध में अनुसन्धान जारी है। घटना में शामिल अन्य वांछित मुल्जिमानों की तलाश जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थाना अधिकारी रामकिशन यादव के साथ, ए एस आई उमाशंकर शर्मा, गीता राम कांस्टेबल सहित अन्य पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा । सवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा