पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी से भाजपाईयों में रोष, राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बारां -पंकज राठौर

पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी से भाजपाईयों में रोष, राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिहार में कांग्रेस व इंडी गठबंधन की एक सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनकी स्वर्गीय माँ पर अभद्र टिप्पणी के विरोध भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार की अगुवाई में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्त्ता कोटा रोड़ स्थित सांसद कार्यालय एकत्र हुए जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पुतले को शवयात्रा के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे।

 

भाजपा जिला प्रवक्ता सचिन सनाढ्य व सह प्रवक्ता योगेश राजोरा ने बताया कि बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के मंच पर प्रधानमंत्री मोदी व उनकी दिवंगत माँ को गाली दी गई। उक्त घटना से समस्त भाजपा कार्यकर्ता व देशवासी आहत हुए है। विरोध प्रकट करते हुए जिला भाजपा नेता, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधि व सभी मंडलों के अध्यक्षों व प्रमुख कार्यकर्ता सोमवार को दोपहर 12 बजे कोटा रोड स्थित सांसद कार्यालय पर एकत्रित होकर पुतले की शवयात्रा लेकर रैली के रूप मे राहुल गाँधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और पुतला जलाया और जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर को राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हेमराज मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र नागर, जगदीश मीणा व नंदलाल सुमन, वरिष्ठ नेता प्रेमनारायण सोनी, रामस्वरूप यादव, जिला महामंत्री हरगोविंद जैन व ब्रह्मानंद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, सारिका सिंह चौहान, गोविंद सिंह चौहान, संजय झाम्ब, निर्मल माथोडिया, प्रधान मोरपाल सुमन, शहर अध्यक्ष ओपी पारेता, भाजपा नेता सुनील गालव, अजीत सिंह माथनी, मुकेश केरवालिया, जयेश गालव, उप जिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल, देहात अध्यक्ष अमरदीप केदाहेड़ी, रोहित नागर, ओम सुमन, प्रदीप मेरोठा, महावीर नामा, सत्येंद्र सिंह केदाहेड़ी, नेता प्रतिपक्ष दिलीप शाक्यवाल, रामस्वरूप खींची, लोकेश शर्मा, महावीर सिंह हाडा, राजकुमार नागर, देवेंद्र शर्मा, मुकेश मिश्रा, आनंद जैन, रामलाल मेहता, पवन गंदोलिया, जयप्रकाश सुमन, वीरेंद्र हाडा, पुष्पदयाल मीणा, जितेंद्र सिंह रहलाई, भानुप्रताप रहलाई, विक्की शर्मा, हरीश वैष्णव, श्याम वैष्णव, शिवा शर्मा, धनराज शर्मा, धमेंद्र भार्गव, सतेंद्र गौतम, विजय पीपलानी, शिवराज महावर, योगेश गौतम, श्याम नागर, रमेश मीणा, हंसु गुर्जर, भवानी मेहरा, रविंद्र गुणी, भगवती बैरवा, वंश प्रताप, हेमन्त मीणा, सिद्धार्थ शर्मा,बृजेश यदुवंशी, रितेश पंजाबी, रोहित नायक, मनीष धाकड़, सौरभ मालव, पुनीत माहेश्वरी, प्रबल प्रताप, रामावतार मीणा, धीरेंद्र नागर, चंदू गोस्वामी, नमन शर्मा सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!