यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टर की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जानी हैं। फरवरी के अंत तक है। कक्षा-10 व कक्षा-12 की प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जानी है। इसके चलते कुछ विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, और कुछ विद्यालयों में शुरू होने वाली हैं।
विद्यालय प्रबंधन पहले से ही इस बात के लिए तैयार था कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जानी है। 20 फरवरी को जिले में मतदान कराए जाने के बाद प्री- बोर्ड परीक्षाएं शुरू करा दी गई है। विद्यालय खुले हैं और यह परीक्षाएं ऑफलाइन कराई जा रही है। जिले में दसवीं तथा बारहवीं की कक्षाओं में लगभग 42 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत है। इन सभी की बोर्ड परीक्षा कराई जानी है उससे पहले प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू करनी है प्री-बोर्ड परीक्षाओं के नंबर भी यूपी बोर्ड की बेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है। संभावना है मार्च के अंतिम सप्ताह में दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएगी।