एशिया की सबसे कठिन बाधा दौड़ में बारां रनर्स क्लब का परचम
बारां, । जयपुर में आयोजित एशिया की सबसे कठिन बाधा दौड डेविल्स सर्किट में बारां रनर्स क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया। क्लब के धावक अजय सिंह (योग प्रशिक्षक), रविन्द्र कुमार धारवाल (आयरनमैन), अंकित शर्मा और सुमित शर्मा ने 5 किलोमीटर लंबी दौड़ और 15 कठिनतम बाधाओं को पार कर साहस, धैर्य और तंदुरुस्ती का बेमिसाल प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों ने 5 किलोमीटर दौड़ो, 15 बाधाओं को जीतों के मंत्र को साकार कर दिखाया और समापन रेखा तक पहुँचकर विजय ध्वज फहराया।
पंकज राठौर