विद्युत प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आया युवक-मृत्यु

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

विद्युत प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आया युवक-मृत्यु
* जर्जर तार बदलने/सुधारने में कोताही बरत रहा विद्युत विभाग

कोरबा// कोरबा जिला के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम कराईनारा में विद्युत वितरण विभाग की लापरवाही से एक 19 साल के युवक की करेंट से मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार गणेश विसर्जन के लिए जा रहा कमलेश महंत नामक व्यक्ति की करंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गयी। बताया जा रहा कि वह ग्राम में विराजे गए भगवान श्री गणेश के विसर्जन के लिए अन्य लोगों के साथ जा रहा था। इस दौरान वह अन्य लोगों के साथ नाच-गा रहा था। नाचने-गाने के दौरान थक कर खंभे के किनारे मौजूद एक चबूतरानुमा जगह पर बैठ गया। जहां पर कमलेश बैठा था, उसके ऊपर से विद्युत तार गुजारी गई है। बैठे रहने के दौरान काफी जर्जर हो चुका करंट प्रवाहित बिजली का तार टूट कर उसके ऊपर गिर गया। कमलेश उसी की चपेट में आ गया और उसे बिजली का जबरदस्त झटका लगा।
उसे तुरंत आनन-फानन में परिजन उसे लेकर चांपा स्थित निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पूरी तरह से विद्युत वितरण विभाग की लापरवाही सामने आई है जो ग्रामवासियों की शिकायत को पिछले लंबे समय से नजर अंदाज कर रहा था। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने कई बार जर्जर बिजली के तार को सुधारने की मांग की थी लेकिन विभाग ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। लिहाजा, ग्रामीण ही अपने स्तर पर बिजली के तार को जैसे-तैसे सुधार कर काम चला रहे थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि इस तार के कारण उसकी जान चली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!