राजाखेड़ा प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई तहसीलदार ने उठाया अतिक्रमण सोमनाथ मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाया,

राजाखेड़ा प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई तहसीलदार ने उठाया अतिक्रमण सोमनाथ मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाया,

 

जेसीबी से नष्ट की गई बाजरा की खड़ी फसल

 

धौलपुर राजाखेड़ा क्षेत्र के नगरपालिका वार्ड नंबर 01 जरीहा मोहल्ला में स्थित सोमनाथ मंदिर की 14 बीघा 5 बिस्वा जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा बोई गई बाजरा की फसल को जेसीबी मशीन से नष्ट कर जमीन को मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई तहसीलदार दीप्ति देव के नेतृत्व में हुई 26 अगस्त 2025 को जिला कलेक्टर के निर्देश पर की गई। बताया गया कि भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह तोमर ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ को पत्र लिखकर मंदिर की जमीन से अवगत कराया कि मंदिर की जमीन अतिक्रमण से मुक्त करने की मांग की थी इस पर राजेंद्र राठौड़ ने जिला कलेक्टर धौलपुर श्री निधि बीटी को लेटर लिख समस्या से अवगत कराया मामले को लेकर धौलपुर जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार राजाखेड़ा तहसीलदार दीप्ति देव ने भू-अभिलेख अधिकारियों सुरेश चंद, चरण सिंह, संजय सिंह, पटवारी आकाश और पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि 14 बीघा 5 बिस्वा जमीन में से 9 बीघा पर अतिक्रमणकारियों ने बाजरा की फसल बो रखी थी। तहसीलदार ने जेसीबी मशीनों से फसल को नष्ट कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस कार्यवाही से अवैध कब्जे किय अतिक्रमणकरीर्यों में खल मली मच गई है
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन का किया धन्यवाद। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!