शासकीय हाई स्कूल फत्तेगंज में एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

 

शासकीय हाई स्कूल फत्तेगंज में एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

 


फत्तेगंज//विकासखंड करतला जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आने वाले शासकीय हाई स्कूल फत्तेगंज में शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा महामहिम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म दिवस के पावन अवसर पर उनकी तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बच्चों के द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ कलम डायरी स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल भेंट कर बारी-बारी से सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किये।
बच्चों के द्वारा भी शिक्षक की महिमा का कविता, श्लोक एवं रोचक कहानियों से प्रस्तुति दी गई, शिक्षकों के सादगी पूर्ण उद्बोधन ने गुरु के प्रति शिष्यों का कर्तव्य एवं शिष्यों के प्रति गुरु के कर्तव्य का अनुपम श्रद्धा के प्रतीक महामहिम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवन शैली से सीखने का जो अवसर हम सबको मिला है, उससे चूकना हमारी भूल होगी क्योंकि उन्होंने हर विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य और शांति पूर्वक अपनी प्रबल बौद्धिक क्षमता से पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा उनके दृढ़ इच्छा शक्ति से सफलता के शिखर तक पहुंचने में कोई बाधाएं रोक न सके डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ऐसे शिक्षक थे जो छात्रों को अत्यंत प्रिय थे, वह लगभग 40 वर्ष तक एक आदर्श शिक्षक के रूप में रहकर समाज को शिक्षित करते रहे उसके बाद सन 1952 में वे स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति बने और पुन: 10 साल बाद 1962 में भारत के राष्ट्रपति बने शिक्षा और राजनीति दोनों ही क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए सन 1954 में भारत सरकार द्वारा सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देकर सम्मानित किया गया ।
शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अत्यंत सराहनीय और अतुलनीय रहा जिसे यह देश कभी भुला नहीं सकता, यही कारण है कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में पूरे भारत देश में धूमधाम से मनाया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानिय श्री तिरीथ सिंह कंवर सेवानिवृत्त शिक्षक, विशिष्ट अतिथि श्री धनाराम दिव्य सेवानिवृत्त ‌ शिक्षक, श्री मोहनलाल मैत्री सेवानिवृत्त शिक्षक, श्री चमरा राम राठिया सेवानिवृत्त शिक्षक, श्री कंवल सिंह राठिया सेवानिवृत प्राचार्य चोरिया जांजगीर-चांपा, प्रभारी प्राचार्य श्री रमाकांत राठौर, प्रधानपाठक श्री सीताराम राठौर, प्रधानपाठक श्री नारायण सिंह कंवर, सी.ए.सी. श्री सनद कुमार देवांगन, एसएमसी अध्यक्ष श्री ननकी सिंह कंवर ,अधीक्षक श्री राजेश कंवर, श्री धनीराम साहू शिक्षक मंच संचालन श्री आर.एल.सारथी एवं बच्चों ने पूरी उत्साह एवं तनमयता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!