ग्राम पंचायत घिनारा की ग्राम सभा का बड़ा फैसला, अब गांव में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

ग्राम पंचायत घिनारा की ग्राम सभा का बड़ा फैसला, अब गांव में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध

 

कोरबा//तहसील करतला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घिनारा में रविवार शाम सामुदायिक भवन प्रांगण में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सरपंच दीनानाथ राठिया की अध्यक्षता में आयोजित इस आमसभा में समस्त ग्रामीणों की सहमति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

सभा में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि अब से ग्राम पंचायत घिनारा में शराब बनाने और बेचने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से शराब बनाते या बेचते हुए पकड़ा जाता है, तो उस पर 11,000 रुपये का आर्थिक दंड लगाया जाएगा। वहीं, सामाजिक कार्यक्रमों में शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा या अभद्र व्यवहार करने वालों पर 5,100 रुपये का जुर्माना तय किया गया है। इसी तरह गांव में निजी अथवा सामाजिक सामग्री एवं धन की चोरी करने वाले को भी 5,100 रुपये का दंड भुगतना होगा।

महिला एवं पुरुष समिति का गठन

ग्राम सभा में महिला और पुरुष समिति का भी गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष के रूप में श्रीमती जयंती राठिया को चुना गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती दिवाली बाई राठिया, श्रीमती मोगरा बाई राठिया, श्रीमती लक्ष्मिन मंझवार, श्रीमती नीला बाई खड़िया, श्रीमती करम कुंवर राठिया (बैगापारा) सहित अन्य महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।

सचिव पद पर श्रीमती सुजीता राठिया, सह सचिव के रूप में श्रीमती सरस्वती राठिया, श्रीमती रजनी प्रजापति और श्रीमती प्रियंका राठिया नियुक्त हुईं। वहीं कोषाध्यक्ष के रूप में गोपी सिंह राठिया (पंचायत सचिव) तथा सह कोषाध्यक्ष पद पर श्री सुदामा सिंह/ भोजसिंह राठिया को चुना गया।

समिति के संरक्षक पद की जिम्मेदारी श्री गोर्वधन प्रसाद राठिया, श्री छत्रपाल सिंह राठिया और श्री छत्तर सिंह राठिया को दी गई।

ग्राम सभा द्वारा बनाए गए इन नियमों और समिति गठन को लेकर गांव के सभी लोगों ने सर्वसम्मति से सहमति दी और निर्णय को पारित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!