क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की समस्या समाधान मेरी पहली प्राथमिकता – शिवशंकर परिहार
वर्षों से उपेक्षित अति बाढ़ प्रभावित उपखंड राजाखेड़ा के अंधियारी गढ़ीजाफर हैतसिंहपुरा दगरा बरसला खोड़ आदि क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्या समाधान में युद्धस्तर पर जुटा है प्रशासन। निम्न गावों में बिजली की समस्या को देखते हुए नादौली फीडर से चार किमी लम्बी लाइन जोड़ने का काम शुरू हो गया है जो अति शीघ्र पूरा हो जाएगा ,जिससे बाढ़ के दौरान इन गावों में बिजली की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। गौरतलब है कि बाढ़ पीड़ितों से संवाद करने धौलपुर आए मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से बाढ़ पीड़ित संघर्ष समिति के संयोजक एवं भाजपा नेता शिवशंकर परिहार ने जिला अध्यक्ष राजवीर राजावत और नीरजा शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था बिजली पानी सड़क और मुआवजे की मांग की थी। परिहार ने बताया कि संवेदनशील भजनलाल सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम लगातार धौलपुर का दौरा कर समीक्षा बैठक कर रहें हैं जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक उपखंड अधिकारी और पूरा भारतीय जनता पार्टी परिवार बाढ़ पीड़ितों के लिए तत्पर है। लंबित मांगे अति शीघ्र पूरी कराने के लिए प्रयासरत हूं।
परिहार ने बिजली समस्या समाधान के लिए मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह जिला अध्यक्ष राजवीर राजावत और भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा का आभार व्यक्त किया। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा