भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला हनुमान गली निवासी 44 वर्षीय सुधा देवी पत्नी नीरज ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
परिजनों ने बताया की सुधा की दिमागी हालत कुछ ठीक नही रहती है जिसके चलते मंगलवार को देर रात उसने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया है। परिजनों द्वारा आनन फानन में बेहोसी की हालत में सुधा को जिला चिकित्सालय इटावा ले जाया गया। जहा पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार देने के पश्चात सैफई पीजीआई रेफर कर दिया है। सैफई पीजीआई में सुधा देवी का इलाज जारी है।
रिपोर्ट- नितिन दीक्षित इटावा