चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत जर्वे की महिलाओं ने शराबबंदी के लिए उठाई आवाज़, जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा से माँगा समर्थन
करतला//ग्राम पंचायत जर्वे की महिलाओं ने शराबबंदी की माँग को लेकर एकजुट होकर आवाज़ बुलंद की। गाँव की दर्जनों महिलाओं ने बैठक कर निर्णय लिया कि अब शराब से होने वाली समस्याओं को लेकर चुप नहीं बैठा जाएगा। इसी सिलसिले में उन्होंने जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा से मुलाक़ात की और उनसे समर्थन की गुहार लगाई।
महिलाओं ने बताया कि गाँव में शराबखोरी की वजह से परिवार बर्बाद हो रहे हैं। मजदूरी करके लाने वाला पैसा शराब में खर्च हो जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्च प्रभावित होता है। शराब पीकर झगड़े-फसाद भी बढ़ते हैं, जिससे गाँव का माहौल बिगड़ रहा है।
ग्राम पंचायत की महिलाओं ने कहा कि अगर शराब पर रोक लग जाए तो गाँव का भविष्य सुधर सकता है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि गाँव में शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण रोक लगाई जाए।
इस दौरान करतला जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने महिलाओं की बातें गंभीरता से सुनीं और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज की आधी आबादी जब किसी मुद्दे पर इतनी मजबूती से खड़ी हो जाती है तो बदलाव निश्चित होता है। मनोज झा ने भरोसा दिलाया कि वह पंचायत स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक इस विषय को उठाएँगे और महिलाओं के अभियान को हर संभव सहयोग देंगे।
महिलाओं की इस पहल से गाँव में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भी महिलाओं के इस कदम का समर्थन किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि महिलाओं की यह मुहिम गाँव को नशामुक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।