राज्य स्तरीय ताइक्वांडो और वूशु चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ बड़बिल में
बड़बिल (क्योंझर)
ओड़िशा सरकार द्वारा छात्रों के बीच खेलकूद को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई पहल के अंतर्गत बुधवार शाम बड़बिल नगर में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो और वूशु चैंपियनशिप 2025-26 का विधिवत उद्घाटन हुआ। यह प्रतियोगिता 14 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के युवा एवं युवतियों के लिए आयोजित की गई है।तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बड़बिल में आयोजित की जा रही है, जिसका प्रायोजन बड़बिल सरकारी म्युनिसिपल उच्च विद्यालय द्वारा किया गया है।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला अधिकारी (ADC) मंदर धर महालिक थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी पूर्णचंद्र बारिहा, राज्य पर्यवेक्षक संयुक्त निदेशक सपन कु. जेना, ओड़िशा राज्य सर्व शिक्षा अभियान के सह निदेशक ज्योति प्रकाश परिडा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रुद्र नारायण सामल, सत्यनारायण मोहंती, ओडिशा प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा संयोजक चंद्रगुप्त प्रसाद तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मंच पर उपस्थित थे।समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके पश्चात सभी खिलाड़ियों ने एक भव्य मार्च पास्ट में भाग लिया और आयोजन स्थल तक पहुंचकर उद्घाटन को गरिमा प्रदान की। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक नृत्य ने कार्यक्रम को रंगारंग बना दिया।इस चैंपियनशिप में ओड़िशा राज्य के 29 से 453 खिलाड़ीभाग लेने पहुंचे हैं, जो आने वाले तीन दिनों तक ताइक्वांडो और वूशु की विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।स्थानीय शिक्षकों और खेल प्रशिक्षकोंजैसे म्युनिसिपल उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक रासबिहारी पोईदा, शारीरिक शिक्षक श्रीधर माझी, वूशु कोच पंकज कुमार महंतो, सशिविमं के प्राचार्य विपिन बिहारी खण्डाई एवं अन्य खेल अधिकारियों की उपस्थिति ने आयोजन को एक नई ऊंचाई प्रदान की।यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर है, बल्कि ओडिशा राज्य में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सशक्त कदम भी मानी जा रही है।
Report by:-Sajjad Alam, R9 Bharat Bureau chief.(Keonjhar-Odisha)