चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
बरपाली में धड़ल्ले से चल रहे अवैध अहाता, आबकारी विभाग मौन
बरपाली//बरपाली गांव स्थित अंग्रेजी कंपोजिट शराब दुकान के आसपास अवैध अहाता संचालन पर रोक नहीं लग पा रही है। बेखौफ संचालक खुलेआम लोगों को बैठाकर शराब पिला रहे हैं, जबकि आबकारी विभाग पूरे मामले पर चुप्पी साधे बैठा है।
शासकीय अहाता सेंटर संचालक राजेश शर्मा ने इस अवैध कारोबार की शिकायत आबकारी विभाग में की है। उनका कहना है कि जब अवैध अहाता सेंटर खुलेआम चलेंगे तो वे विभाग को तयशुदा किराया कैसे चुका पाएंगे।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो सरकारी अहाता सेंटरों का संचालन कठिन हो जाएगा। ग्रामीणों का भी कहना है कि अवैध रूप से संचालित अहाता सेंटरो से कानून व्यवस्था और सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है।
स्थानीय लोग और शासकीय संचालक अब आबकारी विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके और शासन को होने वाले राजस्व नुकसान को भी रोका जा सके।