चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
रामपुर विधानसभा के विकास मुद्दों पर विधायक का जोर, मुख्यमंत्री को भेजे पत्र
कोरबा//रामपुर विधानसभा क्षेत्र (क्र. 20) के विधायक फूलसिंह राठिया ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान की मांग की है। उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की परेशानियों को सामने रखते हुए तीन महत्वपूर्ण विषयों पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया है।
सबसे पहले विधायक ने बताया कि ग्राम पंचायत नकिया के ग्राम विमलता और रपता तथा ग्राम पंचायत लेमरू के ग्राम केऊबहार आज भी विद्युत विहीन हैं। बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को दैनिक जीवन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने मांग की है कि इन गांवों में शीघ्र विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए।
इसी प्रकार उन्होंने क्षेत्र की पहुंच विहीन ग्राम पंचायतों में पक्की सड़कों (डामरीकरण) की आवश्यकता जताई है। अपने पत्र में उन्होंने बताया कि कई गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं, जिससे लोगों को आवाजाही व विकास कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इन गांवों के लिए सड़क निर्माण की स्वीकृति दी जाए।
जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत निम्नलिखित गांव शामिल है- ग्राम पंचायत लेमरू में केउबहार से पटेरहा कोरवा बस्ती तक, दूरी लगभग 5 किलोमीटर, ग्राम पंचायत अरसेना में मेनरोड से चिरईझुंझ बस्ती तक दूरी लगभग 5 किलोमीटर, ग्राम पंचायत बड़गांव में मेनरोड से अकड़हा पारा उरांव बस्ती तक दूरी लगभग 3 किलोमीटर, ग्राम पंचायत नकिया में रपता बस्ती से बिंजोरा कोरवा बस्ती तक तथा खम्होन कोरवा बस्ती से नकिया रोड तक दूरी लगभग 7 किलोमीटर , ग्राम पंचायत देवपहरी में गढ़ उपरोड़ा मेन रोड से देवद्वारी तक दूरी लगभग 3 किलोमीटर, एवं कनसरा से बरपानी कोरवा बस्ती तक।
वहीं, रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी मांग रखी है। उनके अनुसार, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिर्रा में बच्चों की बैठक व्यवस्था के लिए बेंच और टेबल की कमी है। विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने विधायक के समक्ष यह समस्या रखी थी। विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि बच्चों के हित में आवश्यक फर्नीचर की व्यवस्था जल्द कराई जाए।
विधायक फूलसिंह राठिया ने कहा कि—
“बिजली, सड़क और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। मेरा प्रयास रहेगा कि रामपुर क्षेत्र के हर गांव तक ये सुविधाएँ पहुँचें।”