बड़बिल थाना क्षेत्र के टोंटो में घातक हथियार से हमला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
बड़बिल (क्योंझर)
ओडिशा के क्योंझर जिले के बड़बिल थाना क्षेत्र के टोंटो गांव में हुई मारपीट की गंभीर घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना 10 सितम्बर की शाम की है, जब टोंटो निवासी बुधुराम चाम्पिया पर घातक हथियार से हमला किया गया। इस मामले की लिखित शिकायत पर बड़बिल थाना में केस संख्या 288/2025 के अंतर्गत एक मामला दर्ज किया गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए बड़बिल पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।सब इंस्पेक्टर अमित कुमार महाराणा ने विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया।और ओडिशा राज्य के अंदर और बाहर राज्य में हुई कार्रवाई में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर 2 आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है—
1. संजय कुमार मुंडा (36 वर्ष) टोंटो निवासी , थाना- बड़बिल जिला- क्योंझर,ओडिशा
2. कान्हु मुंडा (30 वर्ष),
टोंटो निवासी , थाना- बड़बिल
जिला-क्योंझर,ओडिशा
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लोहे का भुजाली भी जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल हमले में किया गया था।बड़बिल पुलिस का कहना है कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।
Report by:-Sajjad Alam, R9 Bharat Bureau chief.(Keonjhar-Odisha)