ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
JSLPS की दीदियों को डीसी ने सौंपी मैजिक सवारी गाड़ी,हरि झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से जेएसएलपीएस के आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (AGEY) के अंतर्गत माल वाहक एवं सवारी वाहन की चाबी प्रदान कर एवं हरी झंडी दिखा कर शुरुआत की गयी।इस योजना का उद्देश्य सुदूर क्षेत्र को यातायात सुविधा से जोड़कर सखी मंडल को आजीविका उपलब्ध कराना है।इस योजना अंतर्गत सखी मंडल/संकुल संगठन को प्रति वाहन 6 लाख रूपये ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है।उपायुक्त के द्वारा दीदियों को नियमित चलने और लेखा-जोखा रखने पर बल दिया जिससे आयव्यय का पता चल सके। सखी मंडल की दीदी को इस योजना से नये आजीविका का अवसर से जोड़ा गया जिससे गांव की दीदी को लाभ मिल सके।प्रथम चरण में सतबरवा प्रखंड के धावड़ीह संकुल संगठन एवं सतबरवा संकुल संगठन को राशि उपलब्ध करायी गयी है।जिसमें धावाडीह संकुल संगठन के द्वारा मालवाहक एवं सतबरवा संकुल संगठन के सूरज सखी मंडल के बिमली देवी ऑटो रिक्शा ली।
इस अवसर पर डीसी ने कहा कि
आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (AGEY) के तहत आजीविका संगठनों की दीदियों को वाहनों की उपलब्धता हो जाने से ये महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।वे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से न सिर्फ अपनी आजीविका में सुधार ला रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी तेजी से कदम बढ़ा रही है।मौके पर उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,जेएसएलपीएस डीपीएम अनिता केरकेट्टा,जिला प्रबंधक स्किल,बीपीएम,बीपीओ के संकुल संगठन की दीदियां उपस्थित रहीं।