खबर मध्य प्रदेश बालाघाट से
बालाघाट ब्रेकिंग
बालाघाट जिले की तहसील वारासिवनी मे एक बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े लूट का सनसनीखेज मामला आया सामने !
वारासिवनी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ संदिग्धों को धर दबोचा !
महिला घर के आंगन पर बैठी थी, इसी दौरान एक युवक बर्तन धोने का पाउडर बेचने के नाम से महिला के पास आया।
जब महिला ने मना किया तो वह उसके आंख में पाउडर छिड़कर उसके गले से सोने का लॉकेट सहित सोने कि चैन को झपट कर रफू चक्कर हो गया !
आरोपी सीसीटीव्ही कैमरे में हुआ कैद , जिसकी पुलिस सरगर्मी से कर रही तलाश !
बालाघाट से ब्यूरो भास्कर भारद्वाज की रिपोर्ट