जयपुर में यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही/
जयपुर की प्रमुख खबर-
जयपुर शहर में नवागंतुक यातायात उपयुक्त सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में जयपुर यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही की गई है/इसके अंतर्गत यातायात पुलिस ने आज शाम 6:00 बजे तक ईस्ट जोन में 105 गोपालपुरा पुलिया, साउथ 100 महेश नगर 10 B स्कीम वेस्ट 87 चालान चोमू पुलिया एवं नॉर्थ में 115 चालान बड़ी चौपड़ पर किए काटे गए हैं/इस प्रकार यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस सख्ती बढ़ाते हुए नियमानुसार कार्रवाई कर रही है/