जयपुर यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही बालवाहिनी वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने अभियान के तहत की 111 कार्यवाही
जयपुर 13 सितम्बर 2025। जयपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसेफ ने स्कूली बच्चों के परिवहन के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के साथ मिलकर जयपुर आयुक्तालय के क्षेत्राधिकार में अनफिट एवं यातायात नियमों की अवहेलना करने वाली बालवाहिनियों के विरूद्ध संयुक्त जॉच अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
इस कड़ी में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन, श्री योगेश दाधीच के नेतृत्व एवं पुलिस उपायुक्त, यातायात श्री सुमित मेहरडा के निर्देशन में छात्र-छात्राओं के सुरक्षित, सुविधाजनक एवं सुलभ वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराने की दृष्टि से यातायात पुलिस, परिवहन विभाग द्वारा नियम विरूद्ध चलने वाली बालवाहिनियों के चालकों की दिनांक 01.09.2025 से दिनांक 07.09.2025 तक अभियान चलाया जाकर समझाईश की गई।
दिनांक 08.09.2025 से दिनांक 13.08.2025 तक यातायात पुलिस, परिवहन विभाग द्वारा सघन संयुक्त जॉच अभियान चलाया जाकर बालवाहिनियों द्वारा किये जा रहे उल्लंघन जैसे परमिट की शर्तों के उल्लंघन/बालवाहिनी योजना की अनुमति शर्तों का उल्लंघन, बिना वर्दी के वाहन संचालन, सीट बेल्ट, पायदान, नो-पार्किंग आदि उल्लंघन / अनियमितता पाई जाने वाली कुल 111 बालवाहिनियों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही निरंतर जारी है।
यातायात पुलिस व परिवहन विभाग की टीमों द्वारा दिनांक 15.09.2025 से उल्लघंनकर्ता वाहनो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये नियमानुसार जब्ती की कार्यवाही की जायेगी।
यातायात पुलिस हैल्प लाईन नम्बर-8764866972, 1095