3.710 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया …
राजगांगपुर:
राजगांगपुर पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने 3.710 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान इस्लाम चौक निवासी मोहम्मद दिल्जान के पुत्र मोहम्मद इरफान (38) उर्फ बबलू के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इरफान स्कूटी (क्रमांक OD 16F 1112) में गांजा लेकर आ रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मनोरंजन प्रधान के नेतृत्व में बनी टीम में एएसआई जे.स्वाइ ( J.Swain) के साथ पुलिस टीम ने माटीगेट-सुरुड़िही मार्ग पर घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
डीएसपी प्रधान ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाइयाँ भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगी।
राजगांगपुर से तन्मय सिंह की रिपोर्ट ।