“माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम” से पर्यावरण संरक्षण व मातृ सम्मान का दिया गया संदेश

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

“माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम” से पर्यावरण संरक्षण व मातृ सम्मान का दिया गया संदेश

 

 

कोरबा//शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगरबहार में “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृ सम्मान की भावना को बढ़ावा देने हेतु आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं छात्राओं द्वारा शारद वंदना व स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक फूलसिंह राठिया ने अपने उद्बोधन में वृक्षारोपण की सामाजिक एवं पारिस्थितिक महत्वता पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक संख्या में माताओं के नाम पर वृक्षारोपण कर संरक्षण का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “अधिक से अधिक मां के नाम पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करना हम सबका कर्तव्य है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत अजगरबहार सरपंच नारायण सिंह ने की। उन्होंने कहा कि माँ के नाम पेड़ लगाना मातृ सम्मान व पर्यावरण संरक्षण का समन्वय है। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष अमर सिंह कंवर ने बताया कि वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ समाज में जागरूकता का प्रसार होगा। पूर्व सरपंच श्री लवभूषण प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।
विद्यालय की नव पदस्थ प्राचार्य श्रीमती अनुपमा राजवाड़े ने अपने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पहल माता और प्रकृति के बीच अनमोल संबंध को स्थापित करती है। व्याख्याता श्री मानसिंह राठिया ने कहा कि “पेड़-पौधों के बिना पर्यावरण नहीं है, ठीक उसी प्रकार मां के बिना यह संसार अधूरा है।” उन्होंने आगे बताया कि मातृ प्रेम व सम्मान को बढ़ाने में इस कार्यक्रम की विशेष भूमिका है।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती अनुपमा राजवाड़े, वरिष्ठ व्याख्याता लखन लाल डहरिया, मानसिंह राठिया, सुभाष चंद्र महतो, गिरधारी लाल यादव, अमर सिंह खुराना, के.बी. निमजा, नेहा रानी राठौर, गामता साहू, विजय कुमार ठाकुर, हेमंत साहू, कृष्णा दास महंत, प्रमिला एक्का, प्रताप सिंह कंवर, हनुमान सिंह उर्रे, कुलदीप साहू, मंजू लता सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, मीनू निराला, शिवकुमार पटेल, नमिता केरकेट्टा, अंजलि तंवर, नीरा, शनिराम, रांगूराम, विधायक प्रतिनिधि प्रवीण कुमार ओगरे, जय किशन पटेल, इब्राहिम फारुकी, रोशन खांडे, निज सहायक गत्तूराम राठिया, दादूलाल पटेल, अभिषेक कुमार राठिया, विसाहूराम पटेल, लकेश्वर वर्मा, विजय कुमार राठिया, संतोष सिंह तंवर सहित माताएँ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!