गलगलिया थाना पुलिस ने बंगाल-बिहार सीमा पर स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट पर 156 किलो 750 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ के साथ वाहन चालक को हिरासत में लिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह ए एस आई मेघनाथ चौधरी की उपस्थिति में बंगाल के सिलीगुड़ी से आ रही बोलेरो पिक अप वैन (WB69A-4074) को जांच हेतु रोककर जांच की गई । जांच के दौरान वाहन पर 156 किलो 750 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ बरामद किया गया, जो सब्जी के नीचे छुपा कर रखा गया था।
जिसके बाद वाहन चालक को हिरासत में लेकर इसकी सूचना गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला दी गई । जिनकी उपस्थिति में वाहन चालक के साथ जब्त किए गए वाहन एवं गांजा गलगलिया थाना लाया गया । इस दौरान ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार एवं ठाकुरगंज अंचल अधिकारी ओम प्रकाश भगत भी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद थे ।
हिरासत में लिए गए आरोपी का नाम असराफूल हुसैन उम्र 26 वर्ष कूचबिहार का निवासी बताया गया है । फिलहाल गिरफ्तार किये गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है ।
उत्तम सिंह कि रिपोर्ट दार्जिलिंग West Bengal