चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
नोनबिर्रा कुम्हारपारा में बिजली समस्या, महिलाओं ने विधायक फूल सिंह राठिया से लगाई गुहार
नोनबिर्रा//कोरबा जिले के विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम पंचायत नोनबिर्रा के कुम्हारपारा मोहल्ले में बीते 15 दिनों से बिजली नहीं होने की समस्या को लेकर महिलाओं ने विधायक फूलसिंह राठिया से मुलाकात की।
आपको बता दे की कांग्रेस के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के मुख्य आतिथ्य में 16 सितंबर को कोरबा में आयोजित होने वाले जनसभा एवं मशाल रैली कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विधायक फूलसिंह राठिया और जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चौहान की उपस्थिति में नोनबिर्रा में आवश्यक बैठक किया गया।
बैठक के दौरान ही महिलाओं ने बताया कि बिजली बंद होने से मोहल्लेवासियों को पीने के लिए तालाब का पानी इस्तेमाल करना पड़ रहा है, जिससे बच्चों और लोगों की तबीयत खराब हो रही है।
विधायक राठिया ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही नया ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा।