बारां
प्राइवेट क्लिनिक पर इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद वृद्ध की मौत।
बारां अंता भोज्याखेडी निवासी रामपाल गुर्जर पुत्र कन्हैयालाल उम्र 60 वर्ष की तबीयत खराब होने पर परिजन अंता निजी नागर क्लिनिक पर पहुंचे जहां पर डॉक्टर मेघराज नागर द्वारा तीन दवाईयों को मिलाकर इंजेक्शन लगाया जिससे मौके पर ही रामपाल गुर्जर अचेत हो गया जिसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर जांच में डॉक्टरों ने रामपाल को मृत घोषित कर दिया, डॉक्टर मेघराज नागर क्लिनिक बन्द कर अंता से फरार, परिजनों ने करवाया मामला दर्ज, शव का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।
पंकज राठौर