प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा फरसवानी मंडल ने चलाया स्वच्छता अभियान

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा फरसवानी मंडल ने चलाया स्वच्छता अभियान

कोरबा// देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितंबर) के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी फरसवानी मंडल द्वारा सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई। इस दौरान ग्राम देवलापाठ स्थित माँ देवलारानी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

स्वच्छता अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी फरसवानी मंडल के अध्यक्ष एवं चार बार निर्विरोध निर्वाचित सरपंच श्री नरेंद्र बिंझवार जी ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन समाज सेवा और राष्ट्र सेवा को समर्पित है। उनके जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाना हम सबके लिए प्रेरणादायक है।”

मंडल महामंत्री एवं स्वच्छता अभियान संयोजक श्री अंतराम यादव जी ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक कर स्वच्छता को आदत बनाने का प्रयास है।

स्वच्छता अभियान सहसंयोजक श्री राकेश श्रीवास जी, भाजपा प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री संतोष राठौर जी, श्री पीलू बरेठ जी, श्री लक्ष्मण साहू जी, श्री सुनील साहू जी, श्री आदित्य राठौर जी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया और यह संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!