चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
नहर में गिरी जेसीबी, घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाली गई,चालक सहित अन्य भी लापता
कोरबा//उरगा थाना क्षेत्र के देवरमाल गांव में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। जेसीबी जेसीबी ऑपरेटर अपने कार्य को पूर्ण करके ग्राम कनबेरी से अपने निवास सन्डेल जा रहा था जिस समय अनियंत्रित होकर जेसीबी नहर में जा गिरी। अचानक हुए इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसे की खबर मिलते ही जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा और थाना प्रभारी राजेश तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों तक चले रेस्क्यू अभियान में जेसीबी को नहर से बाहर निकाल लिया गया। इसमें अखिलेश सिंह (कोरबा), मयूर पारिक (सरगबुंदिया), और राकेश यादव (सालिहाभाठा) का अहम सराहनीय योगदान रहा।
हालांकि, मशीन निकालने के बाद उसमें चालक मौजूद नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि हादसे के समय चालक एवं अन्य अब भी लापता हैं। पुलिस और बचाव दल उनकी तलाश में लगातार जुटे हुए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, नहर की गहराई और तेज बहाव के कारण राहत व बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुटकर प्रशासन की मदद करते रहे।
जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए ईश्वर से सभी की सलामती की प्रार्थना की है।