ब्रेकिंग न्यूज
मुकेश गोस्वामी कोडरमा
नाले से अज्ञात शव बरामद, इलाके में सनसनी
कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग (एनएच-20) पर चाराडीह स्थित आरपीवाई ग्लोबल स्कूल के सामने नाले से शुक्रवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले लोगों ने नाले में शव देखा और शोर मचाया। सूचना पर कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की जेब से ऐसी कोई वस्तु बरामद नहीं हुई जिससे पहचान हो सके। घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि जिले में हाल के दिनों में गुमशुदगी की कई शिकायतें दर्ज हैं। मृतक की शिनाख्त के लिए गुमशुदा लोगों के परिजनों को घटनास्थल पर बुलाया जा रहा है। साथ ही आसपास के थानों को मृतक की तस्वीरें भेजी गई हैं ताकि मिलान कराया जा सके। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिनाख्त के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।