महासमुन्द/सांकरा
खगेश साहू
परसवानी विद्यालय की मंजुला ने शतरंज में कीर्तिमान स्थापित किया, पहुंची नेशनल
महासमुन्द/पिथौराR9 भारत न्यूज़ खगेश साहू /शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसवानी की कक्षा 12 वीं की छात्रा कुमारी मंजुला साहू पिता श्री ईश्वर साहू ने राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता मुंगेली में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। मंजुला ने एक भी मैच हारे बिना 4 अंक प्राप्त किया। इसी स्कूल से और दो खिलाड़ी प्राची तांडी एवं इशिका भोई ने भी शानदार प्रदर्शन किया जिस कारण रायपुर संभाग की टीम द्वितीय स्थान पर रही। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मुगेली में 5 संभाग से 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें से केवल 30 खिलाड़ियों का चयन दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। मंजुला साहू की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री प्रशांत निर्मलकर ने मंजुला को बधाई देते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में कोच व्याख्याता अखिलेश कुमार कर के नेतृत्व में प्रति वर्ष राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर शतरंज में विद्यार्थी जा रहे हैं। विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने तथा समिति सदस्यों ने मंजुला साहू को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।