दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, आवश्यक निर्देश दिए गए l
R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट ll
चंदवारा :- थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार मिश्रा ने की। पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि चंदवारा थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा हमेशा शांतिपूर्ण रही है। फिर भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता जरूरी है। पूजा समिति ने बताया कि इस वर्ष भी पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां की जा रही हैं।
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।डीजे और अश्लील गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी। थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को पूजा समितियों के लाइसेंस समय पर बनवाने का निर्देश दिया l
सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। अनियंत्रित बाइक चालकों और हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। पूजा पंडालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात की जाएगी। विसर्जन के दौरान यातायात व्यवस्था और भीड़ पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक में प्रमोद बर्नवाल , संजय दास, बिनोद मोदी, बंटी मोदी , संतोष कुशवाहा, प्रमुख मंजू देवी लक्षण यादव,पवन कुमार , राजदेव पासवान, पुलिस अधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे l