यातायात पुलिस जयपुर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, शहर के प्रमुख एरीया में घर पकड़
जयपुर की प्रमुख खबर-
पुलिस आयुक्त बीजू जौर्ज जोसेफ के निर्देशन में संपूर्ण प्रदेश में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाहियों की जा रही है/ इसी क्रम में यातायात पुलिस उपायुक्त सुमित मेहरडा के निर्देशन में जयपुर शहर के नॉर्थ साउथ ईस्ट और वेस्ट सर्कल में जो शहर के मुख्य बिंदु है उन पर यातायात पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाइयों की गई/प्राप्त जानकारी के अनुसार नॉर्थ जोन में विद्याधर स्टेडियम जल महल रोड से धोबी घाट तक जोरदार जांच अभियान चलाया / इसी प्रकार साउथ जोन में एम आई रोड, पृथ्वीराज रोड, सोडाला से अजमेर पुलिया तक तथा ईस्ट जोन में महल रोड जेएलएन रोड सर्किल तक तथा वेस्ट जोन में सीकर रोड सिरसी रोड, क्वींस रोड आदि स्थानों के बड़े महत्वपूर्ण स्थानों पर कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया/सहकार मार्ग पर नाकाबंदी की गई तथा वाहनों की सघन जांच की गई/जीटी पर यातायात टीम द्वारा 185 एमबी एक्ट की कारवाइयां की गई है/तेज गति वाहन चालकों से इंटरसेप्टर जांच की गई/उपायुक्त सुमित मैहरडा ने बताया कि संपूर्ण शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी/