राजव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता 2025 में जन विकास क्रांति के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान, आरा में आयोजित राजव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता 2025 में जन विकास क्रांति से जुड़े दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और जज़्बे का परिचय देते हुए कुल तीन स्वर्ण, चार सिल्वर और चार कांस्य पदक हासिल किए।भाला फेंक और गोला फेंक की अलग-अलग केटेगरी में हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भोजपुर जिले का मान बढ़ाया।धीरज कुमार ने F53 केटेगरी में भाला फेंक एवं गोला फेंक दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो स्वर्ण पदक जीते।उमाशंकर सिंह ने F54 केटेगरी में भाला फेंक में प्रथम तथा गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।मुना कुमार ने F54 केटेगरी में भाला फेंक में द्वितीय और गोला फेंक में तृतीय स्थान हासिल किया।अमित कुमार ने F53 केटेगरी में भाला फेंक एवं गोला फेंक दोनों में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी पहचान दर्ज कराई।वहीं कृष्णा प्रसाद ने F61 केटेगरी में गोला फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त किया।इन विजयों ने न केवल जगदीशपुर बल्कि पूरे भोजपुर जिले का गौरव बढ़ाया है।प्रतियोगिता के उपरांत जगदीशपुर के नयका टोला में जन विकास क्रांति द्वारा विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव डॉ. हिमराज सिंह ने कहा कि “जन विकास क्रांति दिव्यांगजनों के चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। हमारे खिलाड़ियों की यह उपलब्धि पूरे समाज के लिए प्रेरणा है और हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।