सेवा पखवाड़ा में करतला विकासखंड के सेवानिवृत्त एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान शिक्षा को समर्पित जीवन कार्यों को मिली गरिमा

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

सेवा पखवाड़ा में करतला विकासखंड के सेवानिवृत्त एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान शिक्षा को समर्पित जीवन कार्यों को मिली गरिमा

शिक्षक समाज की आत्मा होते हैं और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका अमूल्य है।”- डॉ पवन

 

करतला//सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत करतला विकास खंड के सेवानिवृत्त एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर करतला विकास खंड से आए शिक्षकों को शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।

स्वागत उदबोधन विकास खंड शिक्षा अधिकारी संदीप पाण्डेय ने कहा कि आप सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों का निष्ठा और ईमानदारी से पालन करें। विद्यार्थियों को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रखें, बल्कि उनमें नैतिक मूल्यों, संस्कार और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करें। शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि अच्छे नागरिक तैयार करना है।” स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष होने के नाते मनोज झा सदैव शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। उनके सहयोग से शिक्षा विभाग को अनेक अवसरों पर प्रोत्साहन मिला है। उनके मार्गदर्शन से विद्यालयों में सकारात्मक वातावरण निर्मित हुआ है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “शिक्षक समाज की आत्मा होते हैं। वे न केवल विद्यार्थियों को शिक्षा देते हैं बल्कि संस्कारों का संचार करके राष्ट्र निर्माण की नींव मजबूत करते हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक अपना पूरा जीवन विद्यार्थियों को गढ़ने में लगा देते हैं, उनका योगदान अविस्मरणीय है। वहीं आज के उत्कृष्ट शिक्षक आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा के स्तंभ हैं।”

स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष मनोज झा ने कहा कि “एक शिक्षक के द्वारा बोए गए ज्ञान और संस्कार के बीज समाज को दशकों तक फल देते रहते हैं। आज जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया है, वे हमारे लिए आदर्श हैं। हमें उनका अनुसरण करना चाहिए।”

विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष अशोक बाई ने कहा कि “हम सब पर शिक्षकों का ऋण है। आज हम जिस भी मुकाम पर हैं, उसमें हमारे गुरुजनों का योगदान है। शिक्षक सिर्फ पढ़ाते ही नहीं, बल्कि हमें सही दिशा दिखाते हैं और जीवन जीने की कला सिखाते हैं। ऐसे सम्मान समारोह से समाज में शिक्षा और शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना और प्रगाढ़ होती है।”

जिला पंचायत सभापति रेणुका राठिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “शिक्षक बिना किसी अपेक्षा के विद्यार्थियों को गढ़ते हैं। वे अपने त्याग, समर्पण और परिश्रम से पीढ़ियों का भविष्य बनाते हैं। उत्कृष्ट शिक्षकों के कार्यों से हमें शिक्षा में नवीनता और गुणवत्ता बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है।”

इस अवसर पर सेवा निवृत शिक्षक लक्ष्मण सराफ ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि मनोज झा जी शिक्षा के प्रति सदैव संवेदनशील रहे हैं और उन्होंने सदैव शिक्षकों के सम्मान एवं विद्यार्थियों की प्रगति के लिए सकारात्मक पहल की है। उनका सहयोग शिक्षा व्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सहायक है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त शिक्षक, वर्तमान शिक्षक, उपस्थित रहे। सभी ने यह माना कि सेवा पखवाड़ा जैसे आयोजन से न केवल शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक योगदान देने की प्रेरणा भी मिलती है।

सम्मानित सेवानिवृत्ति शिक्षकों में राजेश्वर प्रसाद कश्यप, के एम यादव, टी तिग्गा, धनसाय पाटले, बुधराम गृतलहरे लक्ष्मण शराफ, नीलकमल पाराशर, हर नारायण पटेल, राजेंद्र वैष्णव, पवन सिंह नरेंद्र कुमार पटेल, तिहार सिंह, वाल्मीकि प्रसाद देवागन, गुलाब सिंह, जीवन लाल, शिवनारायण, कोमल सिंह, राम सिंह, चैन सिंह, जमुना सिंह, जगराम रामलाल साहू, एवं राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक मे, डॉ सुशील तिवारी, जगनाथ हिमधर, गीता हिमधर, धरम लहरे, भूपेंद्र राठौर, मधुलिका दुबे, आदर्श शिक्षक सम्मान, ब्रिजलाल चौधरी, शशि विझवार, रामकुमार राजवादे, लीना साहू, संतोषी महत, ब्लवीर कौर, जय सियाराम, मनोज प्रधान, प्रमिला राज, आदर्श सीएससी, श्री लाल सिंह, ओम प्रकाश, रामनारायण जायसवाल, असरफ खान, राजेन्द्र राजवाड़े, सुजीत वैष्णव, तरुण वैष्णव, यादेन कँवर, लतिफ खान, सन्द देवागन, रेशम राजवाड़े, ब्लवीर सिंह को सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ पवन सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा, मनोज झा अध्यक्ष स्थाई शिक्षा समिति करतला, अशोक कंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत करतला, मंडल अध्यक्ष रामकुमार गबेल, ओम प्रकाश साहू,सभापति जिला पंचायत कोरबा रेणुका राठिया सावित्री कँवर,, सभापति लक्ष्मीबाई रीना सिदार सूरज नंदे, जनपद सदस्य निरुपमा पाटले, दुलार सिंह राठिया, घनश्याम रामेश्वर सिंह,सरपंच फूल बाई, आकाश सक्सेना, विष्णु यादव मयूर पारिक,विश्राम कँवर, कमलेश राय राकेश यादव, संजु वैष्णव,अजय तिवारी बी आर सी एवं गांव के ग्रामीण जन स्कूल स्टाफ शिक्षक गण भारी संख्या मे उपस्थित रहे

कार्यक्रम के अंत में अशोक नायक द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!