दिल्ली विश्वविद्यालय, अरविंद महाविद्यालय में “भारतीय ज्ञान परंपरा” पर पैनल चर्चा का सफल आयोजन।
राजाखेड़ा।यूजीसी द्वारा घोषित कैलेंडर के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की पहल के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय के अरविंद महाविद्यालय में “भारतीय ज्ञान परंपरा” विषय पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर विजयालक्ष्मी सिंह रही।कार्यक्रम के पैनलिस्ट के रूप में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर विपिन मल्होत्रा और संस्कृत विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विजित कुमार उपस्थित रहे।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण चौधरी,दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजीसी छात्र राजदूत लव सिंह राठौर,अन्य प्रोफेसर डॉ. मंजू परुथी,डॉ. चाँदनी सेनगुप्ता,हिमांशु सिंह, दीक्षा जोशी,निर्देश प्रजापति, अविनाश नेगी,देवऋषि गुर्जर और महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।इस कार्यक्रम का सफल आयोजन यूजीसी छात्र राजदूत लव सिंह राठौर द्वारा किया गया। लव सिंह वर्तमान में महाविद्यालय के कैरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं।इसके अतिरिक्त वे पूर्व में इतिहास विभाग के अध्यक्ष और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के सांस्कृतिक अध्यक्ष रह चुके हैं।कार्यक्रम के दौरान भारतीय ज्ञान परंपरा,सांस्कृतिक मूल्यों और आधुनिक शिक्षा प्रणाली में उनके समावेश पर गहन विचार-विमर्श हुआ,जिससे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्राप्त हुई।संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा