कार्यालयः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर, सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश की अनुपालना में जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यगणों द्वारा जिला कारागृह का निरीक्षण किया गया
सर्वाेच्च न्यायालय के रिट पिटीशन संख्या 1404/2023, उनवान सुकन्या संस्था बनाम यूनियन ऑफ इंडिया में पारित आदेश की पालना में एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसरण में जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता में गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यगण द्वारा कल दिनांक 25.09.2025 को जिला कारागृह धौलपुर का निरीक्षण किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसरण में जिला एवं सेशन न्यायाधीश धौलपुर ने जेल में स्थापित प्रिजिन लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया तथा इस संबंध में जारी एसओपी की पालना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा जेल में प्रत्येक बैरिक एवं रसोई घर में जाकर बंदियों से जातिगत भेदभाव के संबंध में पूछताछ करने पर किसी भी बंदी द्वारा जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होना बताया। टीम द्वारा जेल में रसोईघर में पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता को जांचा। खाना बनाने वाले बंदियों से पूछताछ करने पर विभिन्न जाति व समुदाय के बंदियों द्वारा संयुक्त रूप से मिल-जुलकर खाना बनाया जाना व्यक्त किया तथा शौचालयों की साफ सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
साथ ही गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स टीम द्वारा सभी बंदियों से जिनकी जमानत हो चुकी है, वह सभी बंदी अपनी अपनी जमानत करवाएं इत्यादि के निर्देश दिए एवं कुछ बंदियों ने बताया कि जमानत के लिए उनके घर वालों से बातचीत नहीं होती है इस संबंध में जेल अधीक्षक ने बताया कि धर पर बात करने के लिए जेल के नियमानुसार केवल शुरु में बंदी के प्रवेश करने पर 5 मिनट मिलते है उसके बाद घर वालों को रिचार्ज कराने पर ही बातचीत करवाई जाती है। उसके बाद सभी बंदियों से उनके स्वास्थ्य, नाश्ता एवं खाने के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और आज के खाने के बारे में भी पूछा एवं बंदियों से फॉर्मेट के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तो कुछ बंदियों के पास फॉर्मेट उपलब्ध नहीं पाए गए इस संबंध में सभी बंदियों को फार्मेट भरकर देने के जेल अधीक्षक को निर्देश दिए। उसके बाद महिलाओं के बैरकों का भी निरीक्षण किया एवं महिलाओं से भी उनके पेशी, तारीख, फार्मेट के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उनके बच्चों के लिए दूध, दलिया, नाश्ता, खाना, मेडिकल इत्यादि की भी जानकारी प्राप्त की, उसके बाद रसोई-घर में खाने की गुणवत्ता का अवलोकन किया तो सब्जियों में मिर्च ज्यादा पाई गई इस पर जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि सब्जियों में मिर्च कम रखें, मिर्च तेज होने से बंदियों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता हैं साथ ही बंदियों से टॉयलेट की सफाई के बारे में भी जानकारी ली एवं जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि खाने के लिए इंदिरा रसोई के द्वारा इनको कोर्स भी उपलब्ध करवाया जाये साथ ही बैरकों के गेट खोलने-बंद करने की भी जानकारी प्राप्त की एवं एनजीओं के जरिये बैरकों के अंदर साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दिए साथ ही बंदियों से टॉयलेटों की सफाई के बारे में भी जानकारी ली तो बंदियों ने बताया कि प्रत्येक बंदी अलग-अलग दिनों में टॉयलेटों को साफ करते हैं और प्रत्येक बंदी अपने-अपने कपड़ों की प्रतिदिन धुलाई करते हैं इस संबंध में भी बंदियों के प्रति जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता है।
इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश धौलपुर अरूण कुमार अग्रवाल, जिला कलेक्टर धौलपुर श्रीनिधि बी.टी., जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर रेखा यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धौलपुर धर्मसिंह मीणा, जिला साक्षरता अधिकारी वीरी सिंह, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग अरविंद मीणा, सहायक निदेशक कृषि विभाग सरदारमल यादव, जिला उद्योग अधिकारी मितुल गोयल, प्रतिनिधि जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी धौलपुर देवेंद्र सिंह, प्रतिनिधि जिला रोजगार अधिकारी धौलपुर संजू, चीफ लीगल एड डिफेंस कॉउन्सिल अमित कम्ठान, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कॉउन्सिल पप्पू सिंह गुर्जर, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मीता अग्रवाल, आराधना शर्मा, दीपक सिकरवार, जिला न्यायालय के स्टेनो मनोज वर्मा, प्राधिकरण के स्टेनो राहुल डंडौतिया, विधि महाविद्यालय के छात्र सारांश अग्रवाल एवं जेल अधीक्षक सुमन मीणा सहित कारागृह का स्टॉफ एवं बंदीजन मौजूद रहे।
संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर