परीक्षा से संबंधित समस्याओं को लेकर विधायक रोहित बोहरा से मिले छात्र
छात्र नेता उदल कुशवाहा के नेतृत्व में छात्रों ने कहा कि बीए तृतीय सेमेस्टर एवं डीएलएड द्वितीय वर्ष के छात्रों ने विधायक रोहित बौहरा जी द्वारा को बताया कि बीए तृतीय सेमेस्टर और डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा की तिथि में टकराव की स्थिति पैदा हो रही है और छात्रों ने विधायक जी को अवगत कराया कि यदि तिथियां में आवश्यक संशोधन नहीं किया गया तो विद्यार्थियों का पूरा एक साल एवं जमा की गई फीस व्यर्थ हो जाएगी । जिससे हमारा शैक्षणिक भविष्य गंभीर संकट में पड़ जाएगा इस संबंध में विधायक रोहित बौहरा ने छात्रों की मौजूदगी में तत्काल बृज विश्वविद्यालय के संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर परीक्षा की तिथियां में संशोधन करने की कहा ताकि विद्यार्थी बिना किसी कठिनाई के दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित हो सके।
साथ ही विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि हम छात्रों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं और छात्रों किसी भी प्रकार की समस्या न हो ऐसा छात्रों को आश्वासन दिया । और कहा कि इस समस्या का समाधान आज शाम तक हो जाएगा। इस मौके पर कई छात्र जिनमें गोविंद, मनोज कुशवाह ,सूरज कुशवाह , नितेश, कृष्णा, आदम, दिलीप बघेल , करन एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा