किसान समाज का 25वां सिल्वर जुबली उत्सव धूमधाम से शुरू …
राजगांगपुर : कुतरा ब्लॉक के कलेजापत्थर गाँव में रविवार से “आमो किसान समाज” की ओर से गांगपुर राजी किसान मेला 2025 का भव्य आगाज़ हुआ। इस अवसर पर किसान समाज ने अपने 25वें सिल्वर जुबली वर्ष का उत्सव भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ : उद्घाटन समारोह में परंपरागत ढंग से पूजा-अर्चना के बाद हॉकी और फुटबॉल मैचों की शुरुआत की गई। पूरे परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला और ग्रामीणों से लेकर नगरवासियों तक ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
उपस्थित गणमान्य : इस अवसर पर सुंदरगढ़ ज़िले के किसान समाज से जुड़े सभी बुद्धिजीवी, वरिष्ठ सदस्य और सम्मानित प्रतिनिधि उपस्थित रहे पूर्व बीजद विधायक मंगला किसान, बीजद नेत्री सह समाज सेवी रश्मि एक्का , इशाक लकड़ा, सुशील लकड़ा , अमृत कुजूर, लेजरूस बारला सहित सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहकर दोनों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी कर आयोजन को सफल बनाया।
संस्कृति और परंपरा का संगम : किसान समाज न केवल खेलों को बढ़ावा देता है, बल्कि अपनी पारंपरिक भाषा और संस्कृति को भी आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यही कारण है कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग और खेलकूद का अनूठा संगम देखने को मिला।
आगे की झलक : यह किसान मेला लगातार पाँच दिनों तक चलेगा। आगामी दिनों में भी विविध खेल प्रतियोगिताएँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है।
राजगांगपुर से तन्मय सिंह की रिपोर्ट ।