राजाखेड़ा में विजयदशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन के साथ संघ ने दिया समाज परिवर्तन का संदेश।

राजाखेड़ा में विजयदशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन के साथ संघ ने दिया समाज परिवर्तन का संदेश।

5 अक्टूबर को निकलेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन।

 

 

राजाखेड़ा।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की केशव शाखा, राजाखेड़ा में मंगलवार को धूमधाम से विजयदशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह आयोजन शाखा स्तर पर हर वर्ष परंपरागत रूप से होता है,जिसमें स्वयंसेवक समाज के समक्ष राष्ट्र निर्माण और संगठन की शक्ति का संदेश प्रस्तुत करते हैं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी देवेंद्र मुद्गल ने संबोधित करते हुए संघ की शताब्दी वर्ष यात्रा पर प्रकाश डाला और कहा कि “संघ की सबसे बड़ी पूंजी उसका स्वयंसेवक है। संघ शाखा समाज में संगठन, अनुशासन और सेवा भाव के साथ समाजिक परिवर्तन की दिशा तय करता है।”उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में शाखा से जुड़ें और राष्ट्रहित में कार्य करें।मुख्य वक्ता सह खंड कार्यवाह अंकेश कुमार ने अपने विचार रखते हुए संघ की स्थापना, उसके संघर्ष और उपलब्धियों की क्रमिक यात्रा का उल्लेख किया। उन्होंने ‘पंच परिवर्तन’ विषय पर विस्तार से बोलते हुए बताया कि “समाज में शिक्षा, संस्कृति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक समरसता और राष्ट्रभक्ति के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाना संघ का मूल ध्येय है।”इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों और समाजजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला सामाजिक समरसता संयोजक मुरारीलाल, खंड कार्यवाह हरवीर सिंह, कुटुंब प्रबोधन संयोजक रमेशचंद सोनी,खंड व्यवस्था प्रमुख प्रदीप शर्मा, खंड सेवा प्रमुख कुश राठौर,घोष शिक्षक स्कंध वशिष्ठ,नगर कार्यवाह आनंद शर्मा, अनूप गुप्ता,भगवान स्वरूप शर्मा, आकाश राठौर,संदीप वात्सल्य सहित विविध संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

5 अक्टूबर को होगा भव्य पथ संचलन……कार्यक्रम के दौरान खंड सेवा प्रमुख कुश राठौर ने जानकारी दी कि 5 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राजाखेड़ा द्वारा भव्य पथ संचलन निकाला जाएगा।यह संचलन आदर्श विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः आदर्श विद्या मंदिर पर संपन्न होगा।उन्होंने कहा कि “पथ संचलन समाज और राष्ट्र के प्रति संगठन की शक्ति, अनुशासन और एकता का प्रतीक है। इसमें हिंदू समाज के सभी बंधु और भगिनियां बड़ी संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!