नगर पालिका राजाखेड़ा को स्वच्छता में 3-स्टार रैंकिंग, राज्यपाल ने किया सम्मानित

नगर पालिका राजाखेड़ा को स्वच्छता में 3-स्टार रैंकिंग, राज्यपाल ने किया सम्मानित

राजाखेड़ा।
नगर पालिका राजाखेड़ा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 3-स्टार रैंकिंग प्राप्त की है। इस उपलब्धि पर राज्यपाल महोदय ने नगर पालिका को सम्मानित किया।

 

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा –
“यह सम्मान पूरे राजाखेड़ा की जनता, सफाईकर्मियों और प्रशासनिक टीम के साथ-साथ सहयोगी संस्थाओं की साझेदारी का परिणाम है। हमारा अगला लक्ष्य 5-स्टार रैंकिंग हासिल करना है।”

अधीशासी अधिकारी (EO) ने बताया –
“नगर पालिका ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, गीले-सूखे कचरे का पृथक्करण, प्लास्टिक मुक्त अभियान और ठोस कचरा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में लगातार सुधार किया है। इन प्रयासों को आगे और सशक्त किया जाएगा।”

सहयोगी संस्था भूमि फाउंडेशन ने भी इस उपलब्धि में अहम भूमिका निभाई। संस्था ने नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, विभिन्न मोहल्लों में अभियान चलाने और कचरे के पृथक्करण की आदत डालने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

नगरवासियों ने इस सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राजाखेड़ा अब प्रदेश के स्वच्छ नगर निकायों में अपनी पहचान बना रहा है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!