भाजपा उरगा मण्डल ने आयोजित की जसगीत प्रतियोगिता

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

भाजपा उरगा मण्डल ने आयोजित की जसगीत प्रतियोगिता

* ग्राम तिलकेजा में भक्तिमय माहौल में गूंजे माँ के भजन

 

कोरबा//कोरबा-चांपा मार्ग में उरगा मंडल द्वारा ग्राम तिलकेजा में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनकी दीर्घायु की मंगलकामना हेतु भारतीय जनता पार्टी उरगा मंडल द्वारा ग्राम तिलकेजा स्थित गौरा साहून दाई मंदिर परिसर में जसगीत गायन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
माँ के प्रति अटूट भक्ति भावना और पारंपरिक लोक संस्कृति से सराबोर इस कार्यक्रम में मंडल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों की जसगीत मंडलियों ने भाग लिया और माता रानी के भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। ग्राम अंजोरिपाली, बगबुड़ा, कलमी भांठा, गिधौरी, पहन्दा, आमापाली एवं तिलकेजा से आए जसगीत मंडलियों के गायकों ने लगातार पाँच घंटे तक माँ के जसगीत का सुमधुर गायन किया, जिससे उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
इस प्रतियोगिता में मंडली के उत्साह को बढ़ाने के लिए भाजपा उरगा मण्डल द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के पश्चात प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त मंडलियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अंतर्गत प्रथम स्थान संगम जसगीत मंडली, द्वितीय स्थान नवयुवक जसगीत मंडली, कलमी भांठा, तृतीय स्थान रामरमय्या जसगीत मंडली, आमापाली ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन साव एवं महामंत्री पवन कंवर की विशेष भूमिका रही। इस अवसर पर भाजपा जिला के नवनियुक्त महामंत्री अजय विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कंवर, कार्यक्रम सह संयोजक रामनिरंजन जायसवाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता निर्मल साव, राममनोहर सोनी, शोभाराम कश्यप, ब्यासनारायण जायसवाल, अभिषेक कैवर्त एवं कोरबा से आए वरिष्ठ भाजपाई/कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!