जयपुर पुलिस ने दशहरा पर्व पर ट्रैफिक प्लान जारी किया
जयपुर
दशहरा रावण दहन पर्व के अवसर पर राजधानी जयपुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक योजना लागू की है। पुलिस आयुक्तालय जयपुर ने बताया कि यह व्यवस्था लोगों की सुविधा और सुचारू यातायात बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।
ट्रैफिक डायवर्जन योजना
1. दिल्ली रोड से आने वाला यातायात
पानाखेड़ा त्रिकुटा से एक्सप्रेस हाइवे रोड नंबर 14 चोमू तिराहा पानीपेच चांदपोल कलेक्ट्री सर्किल होते हुए शास्त्री नगर कैंप तक जाएगा
2. शास्त्री नगर कैंप से दिल्ली रोड जाने वाला यातायात
शास्त्री नगर कैंप से गोविंद हॉस्पिटल चोमू हाउस तिराहा एसपी सर्किल पृथ्वीराज रोड नाहर सिंह तिराहा रामबाग चौराहा जेएम रोड होते हुए टोंक रोड बाईपास से ट्रांसपोर्ट नगर तक जाएगा
3. अजमेर रोड से आने वाला यातायात
जोटवाड़ा फैक्ट्री एरिया टोंक फाटक रामबाग चौराहा और गोविंद हॉस्पिटल से होते हुए शास्त्री नगर कैंप तक जाएगा
4. शास्त्री नगर कैंप से अजमेर रोड की ओर जाने वाला यातायात
गोविंद हॉस्पिटल चोमू हाउस तिराहा एसपी सर्किल पृथ्वीराज रोड नाहर सिंह तिराहा रामबाग चौराहा और जेएम रोड होते हुए अजमेर रोड तक जाएगा
रावण दहन स्थल पर पार्किंग निषेध
रावण दहन स्थल के आसपास मुख्य मार्गों पर किसी भी प्रकार की वाहन पार्किंग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी
आपातकालीन सेवाएँ
पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस फायर ब्रिगेड जैसे आवश्यक सेवाओं के वाहनों का प्रवेश निर्बाध रूप से जारी रहेगा
पुलिस की अपील
जयपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें