राजगांगपुर में नम आंखों से मां दुर्गा को दी गई विदाई …
‘सिंदूर खेला’ की परंपरा निभाई गई, विसर्जन को लेकर प्रशासन रहा सतर्क …
राजगांगपुर : शुक्रवार को नगर में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन भक्तिमय माहौल में धूमधाम से संपन्न हुआ। विभिन्न पूजा समितियों की ओर से पारंपरिक ‘सिंदूर खेला’ का आयोजन कर देवी को भावभीनी विदाई दी गई।
कम्युनिटी सेंटर स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, सुभाष चौक कमेटी, बीजू पटनायक चौक, भट्टापाड़ा, गोपीनाथ गली और लिप्लोई में विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमाओं के समक्ष विवाहित महिलाओं ने बंगाली परंपरा के अनुरूप ‘सिंदूर खेला’ किया। इस अवसर पर उन्होंने देवी को सिंदूर अर्पित कर एक-दूसरे को भी सिंदूर लगाया और मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया। भावनाओं से ओत-प्रोत माहौल में भक्तों की आंखें नम हो उठीं।
विसर्जन शोभायात्राएं विभिन्न स्थानों से निकाली गईं। सुभाष चौक, पहाड़ी मंदिर, लिप्लोई और गोपीनाथ गली से निकले जुलूस में महिलाएं, पुरुष और बच्चे भक्ति भाव से झूमते नजर आए। ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। वहीं, विसर्जन कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। थाना प्रभारी स्वयं सड़कों पर मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और सभी शोभायात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुईं। प्रशासन की सतर्कता और चाक-चौबंद व्यवस्था से भक्तों ने निर्विघ्न रूप से इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा लिया।
राजगंगपुर से तन्मय सिंह की रिपोर्ट