लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल सड़कों पर उतरीं

लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल सड़कों पर उतरीं

व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, नागरिकों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील

देवरिया, 4 अक्टूबर 2025।

 

जनपद देवरिया में पिछले 20 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन और रात में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। लगातार वर्षा के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने, जलभराव और यातायात बाधित होने जैसी स्थितियाँ उत्पन्न हो गई हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल स्वयं सड़कों पर उतरीं और नगर क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने जलभराव की स्थिति, नालियों की सफाई, यातायात व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बारिश के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। जलभराव वाले स्थानों पर तत्काल पानी की निकासी कराई जाए उन्होंने यातायात पुलिस को भी निर्देश दिया कि किसी भी मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति न बनने पाए और अधिकारी स्वयं फील्ड में रहकर हालात की निगरानी करें।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

डीएम की अपील – “बिजली गिरने से बचें, घरों में रहें, सतर्कता ही सुरक्षा है”

जिलाधिकारी श्रीमती मित्तल ने नागरिकों से अपील की है कि वे भारी वर्षा के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। उन्होंने कहा कि “बारिश के समय घरों के भीतर रहना ही सबसे सुरक्षित उपाय है, क्योंकि तेज़ हवा और बिजली गिरने की घटनाएँ जानमाल के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं।”
डीएम ने लोगों को पेड़ों, बिजली के खंभों, खुले मैदानों या किसी भी धातु (Metal) की वस्तु के पास खड़े होने से सख्त परहेज़ करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बिजली गिरने के दौरान ऐसे स्थानों पर खड़े रहना अत्यंत जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए सभी नागरिक सतर्क रहें और अपने बच्चों, बुजुर्गों तथा पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर रखें।
उन्होंने कहा कि “प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता को राहत पहुँचाना है। हमारी टीम लगातार फील्ड में रहकर हालात पर नज़र बनाए हुए है और हरसंभव मदद सुनिश्चित की जा रही है।”

युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन की पूरी टीम — जिसमें एसडीएम, सीओ, बीडीओ सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं — क्षेत्र में मौजूद है और युद्धस्तर पर हालात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!