कन्नौज से अमित मिश्रा की रिपोर्ट
कन्नौज।गुगरापुर गांव में लगे बिजली लोहे के खंभे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी । जिससे बिजली का आधा खंभा टूट गया था। उसी पोल के सहारे बिजली विभाग द्वारा आपूर्ति दी जा रही है। ऐसे में कभी भी तेज आंधी के चलते बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने विद्युत पोल बदले जाने की मांग की है। विकासखंड गॉव गुगरापुर मे किसान मोहल्ला के निकट एचटी लाइन का बिजली का खंभा स्थापित है। इस खंभे से गुगरापुर गांव को बिजली आपूर्ति दी जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिन पूर्व अज्ञात वाहन ने खंभे में टक्कर मार दी। जिससे बिजली का खंभा टूट गया। इसकी सूचना लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दी। लेकिन सूचना के बाद भी टूटे बिजली के खंभे को दुरुस्त नहीं किया गया है। ऐसे में बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज आंधी चलने पर बिजली का खंभा गिरने से लोग करंट की चपेट में आ सकते हैं। क्योंकि टूटे बिजली के खंभे से ही क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति की जा रही है। टूटे खंभे को लेकर ग्रामीणों ने रोष व्याप्त किया इस दौरान मुनेंद्र सिंह जगबीर रणवीर रजनीश संतराम आदि कई ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर विरोध कर नाराजगी जाहिर की है।