पैरा मिलिट्री फोर्सेज के हवाले जनपद के सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा, खलल डाला तो होगी कठोर कार्यवाही-

Ashish Srivastava R9.BHARAT GONDA

▶️👉 मतदान केन्द्रों के अन्दर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल के साथ प्रवेश पर रहेगा सख्त प्रतिबंध

▶️👉 पैरा मिलिट्री फोर्सेज के हवाले जनपद के सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा, खलल डाला तो होगी कठोर कार्यवाही-डीएम

 

 

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने बताया है कि मतदान के दिन मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी मतदान अभिकर्ता (एजेंट), मीडिया के प्रतिनिधि या किसी भी प्रत्याशी को मोबाइल लेकर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी एजेंट अथवा मीडियाकर्मी या मतदाता द्वारा मतदान केन्द्र के अन्दर की कोई फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं की जाएगी। सुरक्षाकर्मी मतदान केन्द्र के बाहर सुरक्षा का कार्य देखेंगे तथा मतदान केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में समस्त 1661 मतदान केन्द्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जिम्मे रहेगी तथा सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही पूरी तैयारी के साथ चप्पे-चप्पे पर फोर्स मुस्तैद रहेगी तथा पुलिस विभाग की क्यूआरटी टीमें लगातार भ्रमणशील रहेंगी जो किसी भी सूचना पर मतदान केन्द्रों पर मात्र दस मिनट में पहुंच जाएगें। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के वाहनों को जीपीएस से लैस किया गया है ताकि उनकी रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सके। इसके अलावा रूट को भी जीपीएस पर फीड कराया गया है ताकि फोर्स को मतदान केन्द्रों पर पहुंचने में दिक्कत न हो तथा तत्काल पहुंचा जा सके।
जिलाधिकारी ने जनपद के मतदाताओं को आश्वस्त किया है कि जनपद में समस्त मतदान केन्द्रों पर कड़े सुरक्षा के प्रबंध रहेगें, इसलिए हर मतदाता निर्भीक होकर अपने मतदान केन्द्र पर जाएं और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने मतदान में खलल डालने की मंशा पाले हुए लोगों को आगाह किया है कि निष्पक्ष निर्वाचन में विघ्न डालने की गलती नहीं करेंगें अन्यथा जिला प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!