चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
आशीष गांगुली ने विधायक प्रतिनिधि पद से दिया इस्तीफा, विधायक का जताया आभार, पारिवारिक और समयाभाव को बताया कारण
कोरबा//रामपुर विधानसभा क्षेत्र (क्रमांक-20) के विधायक माननीय फूल सिंह राठिया जी के विधायक प्रतिनिधि आशीष गांगुली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष गांगुली ने विधायक को पत्र लिखकर पारिवारिक कारणों और समयाभाव का हवाला देते हुए स्वयं को विधायक प्रतिनिधि के पद से मुक्त करने का अनुरोध किया है।
पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि वे विधायक प्रतिनिधि के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पारिवारिक बंधनों के कारण ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए पद से मुक्त होना चाहते हैं।
विधायक राठिया के करीबी सहयोगी रहे आशीष गांगुली ने अपने पत्र में विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जनसेवा के कार्यों में साथ देने का अवसर मिला, जो उनके लिए गर्व का विषय रहा।
राजनीतिक गलियारों में आशीष गांगुली के इस त्यागपत्र की चर्चा जोर पकड़ रही है। माना जा रहा है कि वे भविष्य में भी क्षेत्र के सामाजिक कार्यों से जुड़े रहेंगे।