ट्रेलर की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत, बाइक चला रहा बेटा घायल — घंटों जाम रहा बीजू एक्सप्रेस-वे
राजगांगपुर ..
सुंदरगढ़ जिले के कुतरा थाना अंतर्गत गरपोस चौक के पास बुधवार सुबह बीजू एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा बेटा बाल-बाल बच गया। हादसा गरपोस चौक के पास सुबह करीब आठ बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान डीलेस्वरी दास (45 वर्ष) के रूप में हुई है। वह अपने बेटे अजय दास के साथ राउरकेला स्थित अपने परिजन के घर से पल्सर बाइक पर सवार होकर हिमगिरि थाना अंतर्गत गोपालपुर स्थित अपने घर लौट रही थीं। बताया गया कि वे राउरकेला में एक रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर वापस लौट रही थीं। बीजू एक्सप्रेस-वे के गरपोस चौक के समीप एक तेज रफ्तार ट्रेलर से साइड से टकराने के बाद बाइक अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान महिला बाइक से नीचे गिर पड़ी और ट्रेलर का पिछला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चला रहा बेटा घायल हुआ लेकिन वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बीजू एक्सप्रेस-वे को जाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। सूचना मिलने पर कुतरा पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रित किया और ग्रामीणों से बातचीत के बाद जाम हटवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
डीलेस्वरी दास की आकस्मिक मौत से परिवार और गांव में मातम छा गया है। विडंबना यह रही कि वह जिस परिजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने गई थीं, आज लौटते वक्त अपनी जान गंवा बैठीं। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक और सनसनी फैल गई है।
राजगांगपुर से तन्मय सिंह की रिपोर्ट