ब्यूरो रिपोर्ट पलामूँ
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क स्थित कांडी बाजार में मंगलवार की देर शाम एक अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी पैशन प्रो मोटरसाइकल नंबर JH03N8586 पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। हाईवा की चपेट में आकर मोटरसाइकिल कुछ दूर तक सड़क पर घसीटते चली गई। मझिआंव की ओर से आ रही हाईवा नंबर JH03AP6977 काफी तेज रफ्तार से आ रही थी।मोटरसाइकिल को रौंदते हुए देख बाजार में उपस्थित लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस संबंध में कांडी थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम ने बताया की कांडी थाना को सूचना मिली कि उक्त हाइवा पलामू उंटारी रोड में किसी चारपहिया वाहन में धक्का मार कर मझिआंव-कांडी की ओर जा रही है। सूचना पाकर कांडी थाना प्रभारी ने गश्ती के लिए निकली पुलिस को सूचित कर कांडी पेट्रोल पम्प पर तैनात कर दी। तब तक चालक तेज रफ्तार में हाइवा को लेकर पेट्रोल पंप से आगे बढ़ने लगा, जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा कांडी थाना गेट के पास मुख्य सड़क पर ब्रैकेटिंग लगा दिया गया। ब्रैकेटिंग को देख सड़क किनारे हाईवा को खड़ा कर चालक आशिफ रजा ने हाइवा से नीचे उतरा। उसी वक्त लगभग 40 -50 बाइक पर सवार लोग चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम अपने दलबल के साथ कड़ी मस्कत से बहादुरी दिखाते हुए आक्रोशित भीड़ से चालक की जान बचाई। आक्रोशित लोगों ने पुलिस बल के साथ भी झड़प किया। बाद में पुलिस बल की संख्या को देखते हुए आक्रोशित लोगों ने कुछ बाइक छोड़कर फरार हो गए। लगभग 10 की संख्या में मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार 10 बाइक ऑनर व 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर ली गई है, जिसका थाना कांड संख्या 109/25 है। हालांकि मोटरसाइकिल किस व्यक्ति की है, अब तक पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही मझिआंव पुलिस इंस्पेक्टर ब्रिज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। मामला को संज्ञान में लेते हुए गाड़ी को जप्त कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।