चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
राष्ट्रीय राजमार्ग में दो बाइक में आमने-सामने हुई जानलेवा भिड़ंत-सीआरपीएफ जवान समेत दो की घटना स्थल पर ही हुई मृत्यु
कोरबा//कोरबा-चांपा राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत उरगा थाना क्षेत्र के बरपाली मुख्य मार्ग पर दो बाइक के बीच हुई भिड़ंत में दो युवकों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, एक बाइक राजमार्ग पर गलत दिशा में चल रही थी और सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही एक बाइक पर सवार सीआरपीएफ जवान पुष्पेंद्र सिंह की मृत्यु हो गई।
दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं, उसे तुरंत चिकित्सालय ले जाया गया जहा इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई। वहीं उसका साथी भी गंभीर घायल बताया जा रहा हैं, जिसका चिकित्सालय में इलाज जारी है।