कबड्डी के खेलने से होता है शारीरिक एवं मानसिक विकास- ऊदलसिंह कुशवाहा

खेलों से होता है सर्वांगीण
विकास- यू. डी.कुशवाहा

कबड्डी के खेलने से होता है शारीरिक एवं मानसिक विकास- ऊदलसिंह कुशवाहा

मनिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत हिनौता के गांव लाडमपुर में चल रही रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बरेठा और लाडमपुर के बीच खेला गया। जिसका उद्घाघाटन नागेश कुशवाहा एवं उदल कुशवाहा ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों के संबोधन में उदल कुशवाहा ने कहा कि कबड्डी खेलने के कई फायदे हैं यह शारीरिक फिटनेस में सुधार करता है और टीमवर्क का निर्माण करता है कबड्डी सिर्फ एक खेल हीनहीं है ।यह भारत की संस्कृति और इतिहास का एक अभिन्न अंग है।और यह खेल हमें अनुशासन भी सिखाता है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टॉस हुआ। टॉस बरेठा टीम ने जीता ।हाफ समय तक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही।लेकिन उसके बाद लाडमपुर के राइडर धीरज कुशवाहा और भूपेंद्र कुशवाहा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को लीड की ओर ले गए। बरेठा टीम के खिलाड़ी सूरज ठाकुर ने काफी कोशिश की लेकिन टीम वापसी नहीं कर पाई।और लाडमपुर ने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। जीत का अंतर 47-60 रहा और डिफेंडर की कमान दीपक जाट उर्फ डीजे ने संभाली और मैच संचालन का कार्य जितेंद्र कुशवाहा और गिर्राज कुशवाहा के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा लाडमपुर टीम के सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट,शील्ड, मोमेंटो ,और 5100 रुपए नगद देकर सम्मानित किया।इस मौके पर आकाश, नेकराम, जितेंद्र, तुलसीराम, गिरिराज, लवलेश छोटू, रिंकू ,सुमित, लोकेश,अभिषेक,विजय,गौरी, सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे । संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!